-
Bollywood celebrities fashion trend in summer: बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा से ट्रेंड सेटर मानी जाती हैं। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का ड्रेसिंग सेंस या स्टाइल आम लोग तुरंत कॉपी करते हैं। खास कर लड़कियां बॉलीवुड डीवाज के ड्रेस और लुक को सबसे ज्यादा कॉपी करती हैं। इन दिनों बॉलीवुड में शिमरी ड्रेस का ट्रेंड एक बार फिर से वापस आ गया है। वैसे तो शिमरी ड्रेस सदाबहार मानी जाती है, लेकिन इन दिनों नोरा फतेही (Nora Fatehi) से लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor),मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora),दिशा पटानी (Disha Patani) सभी इसे खूब कैरी कर रही हैं। शादियों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में अगर आपको हॉट एंड स्टाइलिश लगना है तो इन बॉलीवुड डीवाज़ की शिमरी ड्रेस से इंस्प्रेशन लिया जा सकता है।
-
नोरा फतेही फिल्म इंडस्ट्री में सबसे स्टाइलिश मानी जाती हैं। अपनी बेहतरीन डांस के अलावा वह हेड-टर्निंग फैशन स्टेटमेंट बनाने के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी इस शिमरी रेड ड्रेस इस बात की गवाही दे रही है।
-
करीना कपूर बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश डीवाज़ में से एक हैं। करीना का बॉटल ग्रीन और रेड शिमरी ड्रेस उन्हें बेहद स्टाइलिश और हॉट लुक दे रहा है।
-
बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे का पीच और सिलवर शिमरी ड्रेस उनके फिगर और लुक को बेहद हॉट बना रहा है।
-
सोशल मीडिया पर छाईं रहने वाली दिशा पटानी का सिलवर और ग्रीन शिमरी ड्रेस समर में बेहद ट्रेंड कर रहा है। शिमरी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
-
फैशन क्वीन जैकलिन फर्नांडिस का सिलवर और ऑरेंज सिमरी ड्रेस बेहद ट्रेंडी बन गया है। इस ड्रेस में सच में वो क्वीन नजर आ रही हैं।
-
कियारा आडवाणी अपने फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। कियारा अपने इस ग्रीन और सिलवर शिमरी आउटफिट में बेहद खूबसूरत और हॉट नजर आा रही हैं।
-
फैशन ट्रेंड की बात हो और मलाइका अरोड़ा का नाम न आए ये नहीं हो सकता। मलाइका अपने सिलवर शिमरी ड्रेस में बेहद हॉट और स्टालिश लग रही हैं। (All Photos: Social Media)
